महाराज अरविंद सिंह को मेवाड़ राजपरिवार की परंपरानुसार दी गई अंतिम विदाई
Udaipur, 17 मार्च. मेवाड़ राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य और Udaipur सिटी पैलेस के संरक्षक महाराज अरविंद सिंह मेवाड़ को Monday को राजसी परंपराओं के साथ अंतिम विदाई दी गई. आयड़ स्थित महासतियां में वे पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर मेवाड़ के वर्तमान महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ भी मौजूद रहे.
नम आंखों से दी अंतिम श्रद्धांजलि
सुबह साढ़े सात बजे से ही सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी. देश-विदेश से आए परिजनों, गणमान्यजनों और आम नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, अभिनेता शैलेश लोढ़ा, ताज ग्रुप के सीईओ पुनीत चटवाल, विधायक रवींद्र सिंह भाटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
शहरभर में उमड़ा जनसैलाब, पुष्पवर्षा से ढकी सड़कें
करीब 11 बजे शंभू निवास से अंतिम यात्रा रवाना हुई. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने अर्थी को कंधा दिया. जैसे ही यात्रा बाहर निकली, बड़ी संख्या में शहरवासी भी शामिल हो गए. बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, तीज का चौक और देहली गेट होते हुए यात्रा महासतियां पहुंची. इस दौरान मार्ग में पुष्पवर्षा की गई और सड़कें फूलों की चादर से ढक गईं. जगह-जगह समाजों और संस्थाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. महासतियां पहुंचने पर पुत्र लक्ष्यराज सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
मेवाड़ में शोक की लहर, भावुक हुआ राजपरिवार
गौरतलब है कि अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से अस्वस्थ थे और Sunday सुबह उनका निधन हो गया था. नाथद्वारा विधायक और दिवंगत महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र, वर्तमान महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ अपने चाचा अरविंद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए महासतियां पहुंचे. उनके साथ सलूंबर राव साहब देवव्रत सिंह चुंडावत, महाराज रणधीर सिंह Bhindर सहित कई राव और उमराव भी उपस्थित रहे.
राजपरिवार के इस वरिष्ठ सदस्य के निधन पर पूरे मेवाड़ में शोक की लहर दौड़ गई. अंत्येष्टि स्थल पर जब विश्वराज सिंह और उनके चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, तो यह दृश्य भावुक क्षण बन गया.