सांसद मन्नालाल रावत ने सुनी एमपी के मजदूरों की व्यथा, अधिकारियों को भुगतान दिलाने के दिए निर्देश

Media रिपोर्टों पर लिया संज्ञान, मजदूरों से मिले, डीएफओ से बातचीत कर जल्द समाधान का आश्वासन

Udaipur. Madhya Pradesh से आए मजदूरों को उनकी मेहनत की पूरा मजदूरी नहीं मिलने और कलेक्ट्रेट के बाहर Police द्वारा खदेड़े जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए Member of parliament मन्नालाल रावत ने Thursday को मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द समाधान निकालने और मजदूरों को उनका वाजिब भुगतान दिलाने के निर्देश दिए.

🔹 मजदूरों की परेशानी जानने पहुंचे सांसद

गांधी ग्राउंड में डेरा डाले मजदूरों से मिले सांसद
Member of parliament मन्नालाल रावत दोपहर में गांधी ग्राउंड पहुंचे, जहां करीब डेढ़ सौ मजदूर, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, पिछले चार दिनों से ठहरने को मजबूर थे.

✔ मजदूरों की खाने-रहने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली
✔ सभी मजदूरों को नगर निगम के रैन बसेरा में एकत्र कर पूरी समस्या सुनी

मजदूर लालजी ने बताया कि वे 70 रुपये प्रति खड्डा खोदने और नाड़ी निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा बुलाए गए थे. करीब 186 मजदूरों ने यह काम किया, लेकिन भुगतान के समय ठेकेदार बदल गया और उसने सिर्फ 25 रुपये प्रति खड्डे के हिसाब से भुगतान करने की बात कही.

📌 Member of parliament ने वन विभाग के अधिकारियों से करवाई बातचीत

मौके पर ही Member of parliament ने फोन पर वन विभाग के रेंजर से बात की और डीएफओ मुकेश सैनी से समाधान निकालने को कहा.

✔ डीएफओ से मजदूरों की सीधी बातचीत करवाई
✔ अधिकारियों को नियमानुसार हर मजदूर के Bank खाते में भुगतान करवाने के निर्देश दिए
✔ Member of parliament ने स्पष्ट किया कि मजदूरों को जल्द से जल्द उनका मेहनताना मिलना चाहिए

👮 Police द्वारा मजदूरों को खदेड़े जाने का मामला भी उठाया

Member of parliament रावत ने Police अधिकारियों से भी बात कर मजदूरों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर संज्ञान लिया.

✔ मजदूरों को Police द्वारा खदेड़े जाने के मामले की जांच के निर्देश दिए
✔ बीमार महिलाओं और बच्चों के इलाज के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए

📌 Member of parliament का आश्वासन: मजदूरों को जल्द मिलेगा उनका भुगतान

करीब दो घंटे तक चली बातचीत के बाद Member of parliament ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा.

✔ डीएफओ ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार ही मजदूरी का भुगतान होगा
✔ सभी मजदूरों को नगद भुगतान की बजाय उनके Bank खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे

Member of parliament रावत ने अधिकारियों से कहा कि मजदूरों को जल्द भुगतान कर उन्हें उनके गांव भेजा जाए ताकि वे होली का त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकें.

You May Have Missed