ज्योति कलश यात्रा का उदयपुर के भक्तों द्वारा भावभीना स्वागत

Udaipur. Haridwar शांतिकुंज से आई दिव्य ज्योति कलश यात्रा का Udaipur के भक्तजनों ने अत्यंत श्रद्धा और उत्साह से स्वागत किया. यात्रा बोहरा गणेश मंदिर पहुँची, जहां स्थानीय भक्तों ने पूरे भक्ति-भाव से आरती कर यात्रा को आशीर्वाद सहित रवाना किया. यह यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर आनंद नगर, न्यू अशोक नगर, न्यू Bhopal पुरा, रूप सागर पाल और मीरा नगर के मार्ग से होती हुई राहुल इंजीनियर लैबोरेट्री चित्रकूट नगर पहुंची.

यहाँ निदेशक ललित पानेरी एवं समस्त स्टाफ ने हृदय से आरती कर कलश यात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर के.सी. वास, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक लक्ष्मण जाकड़, doctor यतीश उपाध्याय, भानू भटनागर, पूर्णिमा पानेरी एवं अन्य कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने वातावरण को और भी पवित्र और उल्लासमय बना दिया.

यात्रा के दौरान मनसा पूर्ण महादेव मंदिर, थानेदार की बाड़ी पर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया. शाम को लवकुश पार्क चित्रकूट नगर में दीप यज्ञ सम्पन्न हुआ, जिसमें सेवानिवृत judge शक्ति सिंह चौहान का विशेष सान्निध्य प्राप्त हुआ. गायत्री माता की आरती से पूरा वातावरण भक्तिमय और आलोकित हो उठा. श्रद्धालु उत्साह से गायत्री मंत्रों का उच्चारण करते हुए आहुतियां समर्पित करते रहे.

सम्पूर्ण आयोजन में उपस्थित समुदाय का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती थी. सभी ने मिलकर मानव कल्याण और विश्व शांति की कामना की. इस ज्योति कलश यात्रा ने शहरवासियों के हृदय में दिव्यता, भक्ति और सद्भावना की नई ज्योति प्रज्वलित कर दी.

You May Have Missed