जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक: सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ईमानदारी से प्रयास आवश्यक – जिला कलेक्टर
Udaipur, 06 मार्च. जिला Collector नमित मेहता ने कहा कि सड़क हादसों में हर साल कई परिवारों की खुशियां छिन जाती हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए State government सतत प्रयासरत है, लेकिन इसके लिए सभी विभागों और नागरिकों को मिलकर ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है.
Thursday को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए Collector ने बताया कि वर्ष 2024 में Udaipur जिले में 1197 सड़क हादसे हुए, जिनमें 497 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि वर्ष 2025 में अब तक 188 सड़क दुर्घटनाओं में 72 लोगों की जान जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए समझाइश और सख्ती के संतुलित समन्वय की जरूरत है. इसके लिए परिवहन विभाग और Police अधिकारियों को ओवरलोडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग सहित अन्य यातायात नियमों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए.
बैठक में प्रमुख निर्णय
नाबालिग बाइकर्स पर रोक
बैठक में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा बाइक चलाने की समस्या पर विशेष चर्चा हुई. स्कूलों में विद्यार्थी बाइक लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ रहा है. अभिभावकों और विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर चालान भी जारी करने की बात कही गई.
हाईवे किनारे शराब की दुकानों पर निगरानी
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कंटेनरों में संचालित शराब की दुकानों पर भी चर्चा की गई. जिला Collector ने एनएचएआई को इन स्थलों को चिन्हित कर आबकारी विभाग को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. आबकारी विभाग को इन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए.
ग्रीन मोबिलिटी जोन के लिए समिति गठित
बैठक में वाल सिटी क्षेत्र में ग्रीन मोबिलिटी जोन घोषित करने पर भी चर्चा की गई. जिला Collector ने एडीएम, एएसपी, यूडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए. यह समिति संभावित स्थलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसमें पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक बिंदु शामिल होंगे.
सड़क सुरक्षा अभियान और पुरस्कृत योजना
जिला Collector ने Chief Minister आयुष्मान जीवन रक्षक योजना को प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही. इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इस योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन प्रेरित होकर सड़क सुरक्षा में योगदान दें.
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
हाईवे पर किडाकन-कोटड़ा टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों के खिलाफ परिवहन एवं Police विभाग नियमित चालान बनाए.
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
हाईवे पर अवैध कट चिन्हित कर उन्हें बंद किया जाए.
राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक सुधार कार्य करवाया जाए.
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता (शहर) राजीव अग्रवाल ने पिछली बैठक की कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे.