लग्जरी कार और ₹6 लाख नकद चोरी कर फरार हुआ चालक गिरफ्तार, पुलिस ने कार और नकदी बरामद
Udaipur, सुखेर: Udaipur Police ने इनोवा हाईक्रॉस कार और ₹6 लाख नकद लेकर फरार हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जयकिशन पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गांगरसोली, थाना कुम्हेर, जिला डीग को Police ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से दबोच लिया. Police ने आरोपी के पास से ₹32 लाख की इनोवा हाईक्रॉस कार और ₹6 लाख नकद बरामद किए हैं.
मामला: इवेंट मैनेजर के पैसे लेकर फरार हुआ चालक
दिनांक 27 फरवरी 2025 को थाना सुखेर में प्रार्थी अंकित भार्गव (निवासी सेक्टर 11, Udaipur) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका इवेंट मैनेजमेंट का व्यवसाय है.
घटना का विवरण:
- 26 फरवरी 2025 को पीजेडबी होटल में इवेंट के लिए उन्होंने मयंक करणपुरिया के माध्यम से इनोवा कार बुक की.
- ड्राइवर जयकिशन इस गाड़ी को लेकर दोपहर 12:30 बजे अंकित भार्गव के निवास पहुंचे.
- प्रार्थी ने अपना सामान और एक लैपटॉप बैग जिसमें ₹6 लाख नकद थे, कार में रखे और Hotel में चले गए.
- रात 8:00 बजे जब वापस आए और बैग खोला, तो नकदी गायब थी.
- ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह टालमटोल करने लगा और फिर गाड़ी लेकर भाग गया.
मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही थाना सुखेर Police ने मामला दर्ज किया (प्रकरण संख्या 109/2025, धारा 305 (बी) बीएनएस) और हरीश चन्द्र, चौकी प्रभारी कैलाशपुरी ने जांच शुरू की.
Police की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार, ₹32 लाख की गाड़ी और ₹6 लाख नकद बरामद
जिला Police अधीक्षक, Udaipur योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त Police अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी कैलाश चंद्र के सुपरविजन में थानाधिकारी सुखेर, रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
Police टीम की कार्रवाई:
तकनीकी निगरानी व आसूचना के आधार पर आरोपी जयकिशन को गिरफ्तार किया गया.
उसके कब्जे से ₹32 लाख की इनोवा हाईक्रॉस और ₹6 लाख नकद बरामद हुए.
सम्पूर्ण चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है.
Police टीम के सदस्य:
1⃣ रविंद्र सिंह, थानाधिकारी, सुखेर
2⃣ हरीश चन्द्र सनाढ्य, स.उ.नि.
3⃣ विनोद गुर्जर, हेड कांस्टेबल (62)
4⃣ रोहिताश्व, कांस्टेबल (115)